
girl objecnable photos viral in social media
आगरा। कान्वेंट स्कूल की छात्रा का इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के मामले में श्रीमन:कामेश्वर मंदिर के प्रशासक हरिहर पुरी फंस गए हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा का फोटो इंस्टाग्राम पर जिस फेक आईडी से डाला गया, उसका वाईफाई का आईपी एड्रेस श्रीमन:कामेश्वर मंदिर के प्रशासक हरिहर पुरी का निकला है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के लिए फेक आईडी बनाई
शास्त्रीपुरम स्थित कॉन्वेंट स्कूल की 11 वीं की छात्रा के फोटो इंस्टाग्राम पर डाले गए थे। इसके बाद से छात्रा डिप्रेशन में चली गई थी। इसके आरोप श्रीमन:कामेश्वर मंदिर के महंत के बेटे पर लगे थे, साइबर सेल की जांच में सामने आया है कि इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करने के लिए फेक आईडी बनाई गई। इसके लिए श्री मन:कामेश्वर मंदिर के प्रशासन हरिहर पुरी के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ। इस मामले में थाना मंटोला में हरिहर पुरी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। ज्ञानेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मंटोला का कहना है कि इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए वाई-फाई का प्रयोग किया गया है। वह मठ प्रशासक हरिहर पुरी के नाम आवंटित है। इसलिए मुकदमे में उन्हें नामजद किया है। विवेचना की जा रही है कि इसका प्रयोग किसने किया।
18 अक्टूबर को टूर पर गए थे
पूरा वाक्या विगत 18 अक्टूबर को घटित हुआ था। शास्त्रीपुरम स्थित कान्वेंट स्कूल में कारोबारी की बेटी क्लास 11 वीं में पढ़ती है। उसके साथ श्रीमन:कामेश्वर मंदिर के महंत का बेटा भी पढ़ता है। स्कूल के टूर पर सभी छात्र गए थे। टूर के वापस आने के बाद छात्रा की इंस्टाग्राम पर फेक प्रोफाइल बना दी गई। उसके अश्लील फोटो डालने के बाद भद्दी डिटेल लिख दी गई, इसके बाद इंस्टाग्राम पर तमाम कमेंट आने लगे, छात्रा को इसकी जानकारी हुई तो वह डिप्रेशन में चली गई।
स्कूल किया बंद, हॉस्पिटल में पहुंचे परिजन
इस वाक्ये के बाद छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया, उसकी तबियत खराब होने लगी तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों के पूछने पर उसने सच बताया तो सभी के होश फाख्ता हो गए। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की गई तो मामला साइबर सेल में भेज दिया गया।
साइबर सेल की जांच में पता लगा कि मंदिर का वाईफाई इस्तेमाल कर ये अश्लील फोटो डाले गए हैं।
Published on:
24 Oct 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
