23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Impact: पिढ़ौरा इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, ACP को लेकर कही थी आपत्तिजनक बात

Agra Inspector Suspended: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिढ़ौरा इंस्पेक्टर को डीसीपी पूर्वी जोन सस्पेंड कर दिया है। इंस्पेक्टर ने एसीपी पश्चिमी को लेकर रोज 1000 रुपये किलो का मुर्गा खिलाने की बात कही थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आइए जानते हैं पूरा मामला...

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Vishnu Bajpai

Sep 16, 2023

Pidhaura Inspector suspended talked about feeding chicken Rs 1000 to ACP in Agra

आगरा में डीसीपी पूर्वी जोन ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।

Agra Inspector Suspended: आगरा जिले के पिढ़ौरा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश और वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य रामऔतार वर्मा के बीच आपत्तिजनक बातचीत का आडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसमें थानाध्यक्ष कह रहे थे कि मैंने कई वादी जेल भेजे हैं, कोई कुछ नहीं कर पाया है। हमारे पास हर चीज का तोड़ है। वायरल ऑडियो में एसीपी के खाने-पीने को लेकर भी बातचीत है। ऑडियो में इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि एसीपी पश्चिमी रोज 1000 रुपये किलो वाला मुर्गा खाते हैं। शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था।

इस मामले में पिढ़ौरा इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश का कहना था कि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। जो भी आडियो है, उसमें मुझसे सलाह मांग रहे हैं। उस पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं। किसी भी तरीके के लेनदेन या अभद्र भाषा की कोई बात नहीं हुई है। वहीं जिला पंचायत सदस्य रामऔतार वर्मा ने कहा था कि थानाध्यक्ष ने फर्जी गवाहों के बयान के आधार पर नौ दिन में अभियोग खत्म कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने डीसीपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच किसी दूसरे थाने में स्थानांतिरत करने की मांग की थी।

गांव के लोगों पर दर्ज कराया था केस
गांव बरपुरा पिढौरा की रहने वाली मीरा के पति मुन्नी लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मीरा ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध पति की हत्या के आरोप में प्राथमिकी लिखाई थी। जिला पंचायत सदस्य ने थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश से इसी मामले में मोबाइल पर बात की थी। इसका आडियो वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष वादी मीरा को ही धोखाधड़ी में जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: एसीपी पिनाहट को 1000 रुपये किलो का मुर्गा खिलाना पड़ता है…इंस्‍पेक्टर का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

इसी बीच बातचीत लेनदेन पर आ जाती है और इंस्पेक्टर एसीपी को मुर्गा पार्टी और महंगी शराब देने की बात कर रहे हैं। थानाध्यक्ष बोले हमारे पास हर चीज का तोड़ है। जिला पंचायत अध्यक्ष रामऔतार वर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष ने गवाहों के फर्जी बयान के आधार पर हत्या के मामले को नौ दिन में ही खत्म कर दिया। इसका पता चलने पर उन्होंने डीसीपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच दूसरे थाने से कराने की मांग की थी।

डीसीपी ने किया प्रभारी निरीक्षक को निलंबित
जिला पंचायत सदस्य रामऔतार वर्मा और पिढौरा इंस्पेक्टर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने इसका संज्ञान लिया। शनिवार को डीसीपी पूर्वी जोन सोमेंद्र मीणा ने पिढ़ौरा इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश को निलंबित कर दिया है। ऑडियो में इंस्पेक्टर और जिला पंचायत सदस्य के बीच हुई बातचीत के प्रमुख अंश इस खबर में नीचे हम बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा से रेप का वीडियो शूटकर जीजा को भेजा...फिर दोनों करने लगे शारीरिक शोषण

वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर और जिला पंचायत सदस्य की बातचीत के प्रमुख अंश

थानाध्यक्ष: मैने कई वादी जेल भेज दिए और कोई बाल.........पाया

जिपंस: 182 बच जाएगी उसकी

थानाध्यक्ष: इससे कुछ नहीं हो रहा है, 182 से बच जाएगी। हम बता देंगे इसका भी तोड़। हम पर हर चीज का तोड़ है। ज्यादा मीनाकारी कोई करेगा तो फिर जेल भेज देंगे। हमारा क्या है, कोई इलेक्शन थोड़े न लड़ना है हमें।

जिपंस: बेचारी जेल चली गई तो छोटे-छोटे बच्चे मर जाएंगे। उसका कोई नहीं है।

थानाध्यक्ष: तुम अपना दिमाग लगा रहे हो कि गवाह शपथ पत्र दे देगा ।

जिपंस: मामला कोर्ट में पहुंच गया है, कार्रवाई हो जाएगी

थानाध्यक्ष: 82 से कैसे बचा जाएगा यह चीज तो तुमने हमसे पूछी नहीं। बच जाएगी, सुबह मिलना बता देंगे।

जिपंस: कैसे काम होगा बता दो, साहब से पूछ लिया।

थानाध्यक्ष: हां, ठीक-ठाक करा दो

जिपंस: कितने तक

थानाध्यक्ष: दाम तो ज्यादा कह रहे हैं

जिपंस: कोई आदमी अपना पैसा खर्च करना नहीं चाहता।

थानाध्यक्ष: तीन हजार रोज का खर्चा है, देशी मुर्गा खाता है, एक हजार रुपये से कम नहीं आ रहा, दोनों टाइम खाते हैं। 100 पाइपर की बोतल पीते हैं।

जिपंस: चार थाने हैं

थानाध्यक्ष: मेरे थाने में तो कुछ है नहीं, पिनाहट वाले मिलता होगा कुछ…इसके अलावा कई वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर और जिला पंचायत सदस्य के बीच एक केस को निपटाने के सिलसिले में बातचीत हो रही है।