30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के पैकेट चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने पकड़ा

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का चोरी हुआ था सोना, पुलिस ने पकड़ी चोरी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Sep 19, 2018

gold stolen

सोने के पैकेट चोरी करने वाली नौकरानी को पुलिस ने पकड़ा

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का ऑफिस है। यहां सोने पर लोन दिया जाता है। ग्राहक अपना सोना रख जाते हैं और लोन ले जाते हैं। यहां 7 सितंबर को 10 लाख रुपये के सोने के दो पैकेट चारी हो गए थे। इस मामले में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में कंपनी के शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक, जूनियर असिस्टेंट, सफाई कर्मचारी और नाइट गार्ड को नामजद किया गया था। पुलिस ने बुधवार को चोरी का खुलासा किया।

सीसीटीवी से मिली मदद, पकड़ ली नौकरानी
सीओ हरीपर्वत अभिषेक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद छानबीन शुरू की गई। इस मामले में ऑफिस में सफाई का काम करने वाली नौकरानी रेनू वर्मा निवासी टीला माईथान हरीपर्वत को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 123. 8 ग्राम और 229.30 ग्राम के सोने 2 पैकेट जब्त किए हैं। इस चोरी में महिला अकेले शामिल है या बाकी अन्य सदस्य भी, इसकी जांच भी की जा रही है।

चोरी गए सोने की कीमत करीब दस लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक चुराए गए सोने की कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। चोरी की घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र गौतम चौकी प्रभारी रिंग रोड, महेश सिंह यादव एस आई, ईश्वर सिंह तोमर और सिपाही अनुराग और मंजू यादव शामिल है। पुलिस ने आठ कंगन एक चैन दो स्टड दो नेकलेस को बरामद किया है।

नौकरानी ने बहुत पहले पहले से कर रखी रेकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौकरानी ने बहुत पहले से इस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बाकायदा रेकी की थी। नौकरानी बड़े माल पर हाथ साफ करना चाहती थी। लेकिन, उस दिन ये पैकेट ही हाथ लग सके। पुलिस उसके अन्य साथियों और अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Story Loader