10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल के पास हुई ऐसी घटना कि पुलिस के उड़े होश

ताजमहल के दक्षिणी गेट स्थित कुत्ता पार्क पर पुलिस वाले चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस का वायरलेस सेट चोरी कर लिया।

2 min read
Google source verification
ताजमहल

ताजमहल

आगरा।ताजमहल के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था है। ताजमहल परिसर की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हवाले है। इसे रेड जोन कहा जाता है। ताजमहल के बाहर पुलिस और पीएसी (सूबे की सशस्त्र पुलिस) सुरक्षा संभालती है। इसे यलो जोन कहा जाता है। यलो जोन से पुलिस का हैंडहेल्ड वायरलेस सेट सेट चोरी हो गया है। पुलिस के होश उड़े हुए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जब पुलिस अपना वायरलेस सेट की सुरक्षा नहीं कर सकती है, तो ताजमहल की सुरक्षा कैसे करेगी?

यह भी पढ़ें

बारात की बस पर गिरा तार, विधायक के रिश्तेदार समेत दो जिन्दा जले, 34 झुलसे, पथराव, पुलिस के वाहन तोड़े

चेकिंग के बाद गायब

घटना रविवार की है। ताजमहल के दक्षिणी गेट के बाहर कुत्ता पार्क है। यहां पर पुलिस का बैरियर है। इस बैरियर पर एचपीसी अवधेश और पुलिस कांस्टेबल रामनिवास को तैनात किया गया था। शाम के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक की ओर से चेकिंग के आदेश आए। दोनों चेकिंग करने में लग गए। वायरलेस सेट कुर्सी पर रख दिया था। चेकिंग के बाद पाया कि वायरलेस सेट गायब है। उन्होंने वायरलेस सेट तलाशने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला।

यह भी पढ़ें

UP Board Result 2018 बस एक क्लिक और जानिए 1oth व 12th के जिलेवार टॉपर

खोजने पर भी नहीं मिला

एचपीसी अवधेश ने वायरलेस सेट गायब होने के संबंध में ताज सुरक्षा प्रभारी थवेन्दर को जानकारी दी। उन्हें पूरी बात बताई। इसके बाद अन्य पुलिस वालों ने भी वायरलेस सेट खोजने का प्रयास किया। कहीं भी वायरलेस सेट नहीं मिला। तब जाकर पुलिस ने माना कि वायरलेस सेट चोरी हो गया है।

यह भी पढ़ें

आगरा में अनूठा प्रयोग, डाॅक्टरों को सिखाने आया ‘आॅन व्हील इंस्टीटयूट‘

2005 में ट्रक वाला छीन ले गया था वायरलेस सेट

आपको बता दें कि वर्ष 2005 में यातायात निरीक्षक से एक ट्रक वाला वायरलेस सेट छीनकर भाग गया था। यातायात निरीक्षक वहां चेकिंग करने गए थे। इस मामले में थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। इसका कारण यह था कि यातायात निरीक्षक वहां चेकिंग नहीं कर सकते थे। कार्रवाई से बचने के लिए कबाड़ से निकालकर एक हैंडसेट लावारिस फेंक दिया गया। इसी वायरलेस सेट को यातायात निरीक्षक का बताया गया। इसके नम्बर मिटा दिए गए थे। जांच में इस साजिश का खुलासा हो गया। तब यातायात निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया था।