12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कर्मचारियों के इस ऐलान से बड़ेंगी मुश्किलें

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Mar 28, 2018

आगरा। उत्तर प्रदेश के सात जिलों में बिजली निजी हाथों में देनेे के विरोध में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने ऐलान किया किया कर्मचारी सिर्फ कार्यालय में शाम पांच बजे तक ही कार्य करेंगे। अवकाश के दिन कोई कार्य नहीं होगा। इस ऐलान से आमजन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

नहीं होगा कोई काम
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी संजय उपाध्याय ने बताया कि आज से कर्मचारी सिर्फ कार्यालय में शाम पांच बजे तक ही कार्य करेंगे। अवकाश के दिन में कोई कार्य नहीं होगा। केवल अपने लिए निर्धारित कार्य ही करेंगे। किसी भी अधीनस्थ या उच्चा अधिकारी का कार्य नहीं यिका जाएगा। शाम पांच बजे के बाद अगले दिन सुबह 10 बजे तक और अवकाश के दिन मेंटेनेंस का भी कार्य नहीं होगा। इसके साथ ही जनपद मुख्यालय पर हर रोज दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन होगा।

इसका विरोध कर रहे कर्मचारी
डीवीवीएनएल कार्यालय में मंगलवार को धरना प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अभियंता इंजीनयिर राजीव जैन ने कहा कि लखनउ, बनारस, गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ सहित सात शहरों की विद्युत व्यवस्था को सरकार निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। इसका कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण से आमजन का कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि उनकी परेशानियां बढ़ जाएंगी। प्रदर्शन के दौरान एके त्यागी, आरएल यादव, वाईपी सिंह, वीपी सिंह, राकेश पाल सिंह, विष्णु शर्मा, आशोक कुमार, डीसी शर्मा, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

तीनों क्रिकेटरों की अलग हैं खूबियां
वरिष्ठ क्रिकेटर सर्वेश भटनागर ने बताया कि तेजेन्दर सिंह को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है। आईपीएल में पहुंचाने के लिए तेजेन्दर सिंह ने कड़ी मेहनत की। बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी तेजेन्दर सिंह ने महारत हासिल में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं दीपक और राहुल के कोच लोकेन्द्र चाहर ने बताया कि दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का अनुभव पहले से हैं, लेकिन इस बार टीम बदल गई हैं, इसलिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दोनों ही खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है।