30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अधीक्षक यातायात सुनीता सिंह का इस्तीफा

वरिष्ठ अधिकारी से तकरार के बाद दिया त्यागपत्र, आईपीएस होने वाली थीं

2 min read
Google source verification
sunita singh

sunita singh

आगरा। 1991 बैच की पीपीएस अधिकारी और आगरा में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात सुनीता सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव को बंद लिफाफे में दिए गए इस्तीफे से उत्तर प्रदेश पुलिस में खलबली मच गई है। उन्होंने लिखा है- 'मैं दबाववश स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रही हूं, क्योंकि मैं आईपीएस अधिकारी नहीं हूं।' आईजी रेंज ने इस्तीफा देने की पुष्टि की है। इस्तीफा देने की भाषा से साफ है कि वे किसी न किसी दबाव में थीं।

यह भी पढ़ें

सरकारी योजनाओं के दो करोड़ लाभार्थियों से सीधा संवाद करेगी भाजपा, 2019 से पहले बनी ये खास रणनीति


कौन हैं सुनीता सिंह

सुनीता सिंह मूल रूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वूपर्ण जिले नोएडा में पुलिस अधीक्षक यातायात और पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर रह चुकी हैं। अपने बैच में वे पहले नम्बर पर थीं। आगरा में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनाती दो माह पहले हुई थी। यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों के फोटो चालान करने के अभियान को चला रही थीं।

यह भी पढ़ें

2019 से पहले इस चुनाव में भाजपा की अग्नि परीक्षा, उपचुनाव की तिथि हुई घोषित

कोई कुछ बताने को तैयार नहीं

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में एक वरिष्ठ से उनकी तकरार हुई थी। इसके पीछे कारण क्या था, यह किसी को नहीं पता। उनका स्टाफ कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सुनीता सिंह भी फोन रिसीव नहीं कर रही हैं। इतना तो तय है कि यातायात विभाग में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। तकरार के बाद वे बुधवार को कार्यालय में नहीं पहुंची। फिर दोपहर में उन्होंने इस्तीफा भेज दिया। साथ में चिकित्सा अवकाश पर चली गईं। बता दें कि यातायात विभाग ऊपरी कमाई के लिए कुख्यात है। ड्यूटी लगाने तक के पैसे लिए जाने के मामले पहले सामने आ चुके हैं। कई यातायात पुलिस कर्मचारी जेल तक जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल का दावा, मैंने कराया नलकूप संयोजन से जीएसटी समाप्त

क्या कहा आईजी ने

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजा श्रीवास्तव का कहना है कि इस्तीफा मिल गया है। इसे नियमानुसार कार्यवाही के लिए आगे भेजा जा रहा है।