
परिषदीय विद्यालयों में फिर नंगे पैर जाएंगे बच्चे
आगरा। आगरा जनपद के लगभग 3000 परिषदीय विद्यालयों में विभागीय लापरवाही के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे साइज़ की कमी के कारण जूते मौजों से वंचित रहेंगे। अधिकांश विद्यालयों में अंदाजन साइज के जूते-मोजे बांटे जा रहे हैं। इस कारण से छात्र-छात्राओं के जूते मोजे नहीं आ पा रहे हैं। पिछले साल भी यही समस्या थी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है तो ऊपर से छोटा साइज आने का कारण बताया। अध्यापकों से जूते मोजे का साइज लेने के बाद भी क्यों नहीं नाप के दिए गए? लेकिन विभाग अपने फायदे के कामों में तल्लीन रहता है। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और छात्र छात्राओं की समस्याओं से उससे कोई मतलब नहीं है।
सही साइज के जूते उपलब्ध कराने की मांग
जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा है कि अतिशीघ्र जूते सही साइज के विद्यालय को उपलब्ध कराए जाएं। जिससे योगी जी के सपनों को साकार किया जा सके और प्रत्येक विद्यालय के छात्र छात्राओं को जूता साइज़ के अनुसार वितरण किया जा सके। जिला अध्यक्ष केशव दीक्षित ने चेतावनी दी कि छात्रों को अगर सही समय पर सही नाप के जूते नहीं मिले इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो इस भारी लापरवाही को शासन को अवगत कराया जाएगा। वहीं यूटा की नगर अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने कहा कि अध्यापकों का शोषण यूटा बर्दास्त नहीं करेगा। अति शीघ्र अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जाएगा।
शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मीटिंग हुई। जिसमें यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने एमडी एम की कन्वर्जन कॉस्ट समस्या, जूते मोजे साइज़ की समस्या, सफाई कर्मी और अन्य समस्याओं को उठाया। निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों को अति शीघ्र लेखा पर्ची और अन्य समस्याओं का बीएसए ने निस्तारण नहीं किया तो उनका घेराव किया जाएगा। यूटा के जिला उपाध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का बीएसए ने निस्तारण नहीं किया तो अतिशीघ्र शासन स्तर पर यूटा कार्रवाई करेगा। कोषाध्यक्ष संजीव शर्मा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि यूटा अति शीघ्र सभी समस्याओं का निस्तारण करेगा।
Published on:
18 Sept 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
