15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन डांसर्स को मिले पुरस्कार, तो खिल उठे चेहरे

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 12, 2018

Prize distribution

Prize distribution

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान नटरांजलि थियेटर आर्ट्स एवं हिमालयन इंटरनेशनल कल्चरल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 'इंटरनेशनल डांस डे' के उपलक्ष्य में "नच ले आगरा" का आयोजन विगत 1 मई को होली पब्लिक स्कूल सिकन्दरा में किया गया था, इसी श्रृंखला में आज प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में पुरस्कार वितरण समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इन्होंने किया शुभारम्भ
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ, जिसमें संयुक्त रुप से शामिल हुये श्रीमनकामेश्वर महंत योगेश पुरी, मुख्य अतिथि गोविन्द जी, महानगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विशिष्ट अतिथि अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, नटरांजलि के संरक्षक डॉ.एके सिंह, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, बंगाली मल अग्रवाल, वीना अग्रवाल, रितू गोयल, कार्यक्रम समन्वयक बंटी ग्रोवर,निर्मला दीक्षित। कार्यक्रम के रंगारंग सत्र का शुभारम्भ हुआ होली पब्लिक स्कूल जूनियर के कलाकारों की शिव वंदना से, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की टीम ने महाराष्ट्र की लोक संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतिष्ठा अग्रवाल ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया, सुरभी तोमर ने देश भक्ति से ओत-प्रोत काव्य पाठ किया।

दिए पुरस्कार
पुरस्कार वितरण के दौरान सभी अतिथियों ने मिल कर प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महंत योगश पुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला विहीन मनुष्य पशु के समान है, यदि जीवन में किसी भी कला की साधना की जाय तो मनुष्य उच्च कोटि का जीवन आसानी से व्यतीत कर सकता है, अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी शिक्षा के साथ कलाओं के महत्व पर प्रकाश डाला एवं आगरा के कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिये हर सम्भव प्रोत्साहन देने की बात की । महानगर प्रचारक गोविन्द ने कला साधना को प्रत्येक विद्यार्थी के लिये अनिवार्य बताया एवं शास्त्रीय नृत्य की उपयोगिता के महत्व को कलाकारों को समझाया।

ये भी पढ़ें - मुस्लिम मोहल्ले में फायरिंग, पथराव और जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो