17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे युवा

पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।  

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jul 13, 2017

Protest Against Pakistan

Protest Against Pakistan

आगरा।
मलपुरा क्षेत्र में अमरनाथ यात्रा में हुई आतंकी हमले को लेकर
गुरुवार शाम को पाकिस्तान का भारी विरोध किया गया। क्षेत्र में जगह जगह
पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। धनौली में बजरंग दल द्वारा पाकिस्तान का
पुतला फूंका तथा प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। इसके बाद नौमील चैराहे पर
अन्ना हजारे समर्थक सत्यभान के नेतृत्व में आगरा जगनेर रोड पर पाकिस्तान
का पुतला दहन किया गया। आगरा ग्वालियर रोड रोहता पर युवा जाग्रति के
पदाधिकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका।


पाकिस्तान के खिलाफ लगे नारे, झंडा जलाया

अमरनाथ
यात्रा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान का खुलकर विरोध
प्रदर्शन किया जा रहा है। रोजाना चैराहों पर पाकिस्तान के झंडे तथा पुतले
दहन किए जा रहे हैं। हमले से युवाओं में काफी आका्रेश व्याप्त है। इसी कड़ी
में गुरुवार शाम पांच बजे धनौली में बजरंग दल के ब्लाॉक अकोला के प्रखंड
संयोजक मनीष सोनी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा करते हुए आगरा जगनेर
रोड पर आ गए। उन्होंने रोड पर आकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पाकिस्तान
मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। महानगर संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने कहा कि
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक नरेन्द्र मोदी जी इसका करारा
जवाब नहीं देंगे। तब तक देश का एक भी युवा चैन से नहीं बैठेगा। इस मौके पर
अनुज, विवेक, भरत, पप्पू आदि लोग मौजूद रहे।


आतंकवाद के खिलाफ देश पीएम मोदी के साथ

वहीं
आगरा जगनेर रोड नौमील पर भी अन्ना हजारे समर्थक सत्यभान गुरुवार शाम साढ़े
पांच बजे सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आ गए। उन्होंने रोड पर जमकर प्रदर्शन
किया। इसके बाद उन्होंने रोड पर ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ
पुतला फूंक दिया। सत्यभान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग कर
रहे हैं कि जिनकी वजह से रोजाना सीमा पर मां भारती के वीर शहीद हो रहे
हैं। उस आतंकवाद का पूर्ण रूप से खात्मा कर दिया जाए। इसमें पूरा देश उनके
साथ है। इस मौके पर शिवसिंह नरेन्द्र सचिन नीरज आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब

आगरा-ग्वालियर
रोड रोहता पर युवा जाग्रति के पदाधिकारी भी हाईवे पर आ गए। उन्होंने हाईवे
पर आते ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे तथा हंगामा करना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह
मुखिया ने कहा कि इस बार तो बस पुतला जला रहे हैं अगली बार हमला करने की
सोचा भी तो पाकिस्तान के अंदर घुस कर आग लगा देंगे। लाशों की गिनती करना
मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर बीडी पंडित, करन, शिब्बो मोहित, मुकेश, मनोज
आदि लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image