1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधा स्वामी सत्संग सभा का विवाद फिर उठा, पुलिस-प्रशासन को भेजा 15 लाख का नोटिस, विवादित भूमि पर कार्रवाई का मामला

Radha Swami Satsang Sabha: दयालबाग में प्रशासन की ओर से गेट और दीवार तोड़ने पर सत्संग सभा ने भेजा 15 लाख रुपये हर्जाने का नोटिस भेजा है। इसमें डीएम, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित 5 लोगों को पक्षकार बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Aman Pandey

Mar 10, 2024

Radha Swami Satsang Sabha sent notice of Rs 15 lakh to police-administration

Radha Swami Satsang Sabha: दयालबाग के मौजा जगनपुर और खासपुर में करीब 96 करोड़ रुपये की 10 हेक्टेयर भूमि का लंबे समय से विवाद चल रहा है। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार, प्रशासन भूमि को सरकारी बताता है।

तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स ने राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु स्वरूप सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव को भूमाफिया घोषित करने की संस्तुति डीएम को भेजी थी। इनके विरुद्ध थाना न्यू आगरा में केस भी दर्ज कराया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमीन पर अवैध कब्जे चिन्हित करने के बाद पिछले साल 24 अक्टूबर में प्रशासन की टीम ने पुलिस को साथ लेकर सरकारी जमीन पर बनाए गए गेट और दीवार ध्वस्त कर दी थी। इस दौरान बवाल में 40 लोग घायल हुए थे, इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश को निरस्त करते हुए दोबारा सुनवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है, जिस जमीन पर प्रशासन की ओर से सरकारी बताया गया उसे सत्संग सभा द्वारा निजी स्वामित्व की जमीन बताते हुए आपत्ति की जा रही है।

यह भी पढ़ें:आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा खुलासा, कांग्रेस में चलती है राहुल की तानाशाही, बहन प्रियंका भी कर रहीं सर्वाइव

मामले में तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी का कहना है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था, दोबारा मामले की सुनवाई विचारधीन है, नोटिस का जवाब दिया जाएगा।


आगरा से प्रमोद कुशवाहा की रिपोर्ट