आगरा। राधास्वामी मत के अधिष्ठाता दादाजी महाराज (प्रो. अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय) ने पीपल मंडी स्थित हजूरी भवन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के बारे में विचार रखे। उनसे पूछ गया था कि यूपी विधानसभा चुनाव में क्या होगा। दादाजी ने कहा मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। मैं यह कह सकता हूं कि सोचकर ईमानदार, चरित्रवान व्यक्ति को चुनें, ताकि उत्तर प्रदेश का कल्याण हो सके। उत्तर प्रदेश में पिछड़ापन है और सबसे ज्यादा असामाजिक तत्वों का खुला खेल हो रहा है, वह बंद होना चाहिए। उस समय देखेंगे कि कौन ये कर सकता है। मैं किसी राजनीतिक दल से बंधा हुआ नहीं हूं, क्योंकि मुझको बंदिश पसंद ही नहीं है। देखना पड़ेगा कि कौन सा कंडीडेट लाते हैं।