
कोहरे में ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष प्रबंध
आगरा। गलनभरी सर्दी के साथ अब कोहरे के लिए तैयार हो जाएं। दो दिन की बारिश के बाद अब आने वाले दिनों में भयंकर कोहरा पड़ने वाला है। कोहरे के चलते रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगरा कैंट से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस आगरा कैंट से होकर नहीं गुजरेगी, वहीं कई नियमित ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं।
इन ट्रेन के रूट बदले
कोहरे के चलते पटना-कोटा के बीच चलने वाली 13237, 13238 व 13239, 13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की जगह कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा के रास्ते चलेगी। वहीं जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (अप व डाउन) 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक टूंडला, आगरा फोर्ट के स्थान पर झांसी, आगरा कैंट, अछनेरा से होकर गुजरेगी। वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस (अप व डाउन) चार दिसंबर से कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला के रास्ते के जगह कानपुर, कासगंज, मथुरा, अछनेरा होकर चलेगी है, जोकि 11 जनवरी तक इसी रूट से चलेगी।
Published on:
15 Dec 2019 09:24 am

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
