
Railway Engineer
आगरा। रेलवे के इंजीनियर को सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। सीबीआई द्वारा ये कार्रवाई गाजियाबाद के एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई। सीबीआई द्वारा की गई इस कार्रवाई से रेलवे अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम द्वारा आरोपी को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यहां का मामला
ये मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय का है। यहां अधिशासी अभियंता निर्माण के आवास पर सीबीआई टीम ने छापा मारा। टीम ने अधिशासी अभियंता पन्नालाल शैलानी को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। अधिशासी अभियंता (निर्माण), टूंडला इकाई पन्नालाल शैलानी कानपुर रेल उपमंडल में कार्यरत हैं। उनका कार्यालय आगरा कैंट स्थित डीआरएम कार्यालय के पीछे है।
टीम की कार्रवाई से अफरा तफरी
एंटी करप्शन विंग की 11 सदस्यीय टीम कैंट पहुंची। योजना के मुताबिक गाजियाबाद के ठेकेदार दीपक अग्रवाल ने इंजीनियर को पांच लाख रुपये की रिश्वत थमाई, तभी सीबीआई की टीम ने उसको हिरासत में ले लिया। टीम ने आरोपी से पूछताछ की और कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला। इसके बाद टीम आरोपी को गाजियाबाद स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी के लिए लेकर रवाना हो गई।
ये बोले रेलवे अधिकारी
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि अधिकारी कानपुर उपमंडल का है। सीबीआई टीम ने कार्रवाई की है, उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।
Published on:
25 Aug 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
