12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे इंजीनियर रिश्वत के पांच लाख रुपये ले रहा था हाथ में, तभी हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गये उसके होश और फिर….

सीबीआई द्वारा ये कार्रवाई गाजियाबाद के एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Aug 25, 2018

Railway Engineer

Railway Engineer

आगरा। रेलवे के इंजीनियर को सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। सीबीआई द्वारा ये कार्रवाई गाजियाबाद के एक ठेकेदार की शिकायत के बाद की गई। सीबीआई द्वारा की गई इस कार्रवाई से रेलवे अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम द्वारा आरोपी को गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी के इस आदेश ने उड़ाये मिष्ठान विक्रेताओं के होश, इन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

यहां का मामला
ये मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय का है। यहां अधिशासी अभियंता निर्माण के आवास पर सीबीआई टीम ने छापा मारा। टीम ने अधिशासी अभियंता पन्नालाल शैलानी को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। अधिशासी अभियंता (निर्माण), टूंडला इकाई पन्नालाल शैलानी कानपुर रेल उपमंडल में कार्यरत हैं। उनका कार्यालय आगरा कैंट स्थित डीआरएम कार्यालय के पीछे है।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर इस समय का रखें विशेष ध्यान, ये समय भाई बहन के लिए नहीं होगा अच्छा, जानिये क्या है शुभ मुहूर्त


टीम की कार्रवाई से अफरा तफरी
एंटी करप्शन विंग की 11 सदस्यीय टीम कैंट पहुंची। योजना के मुताबिक गाजियाबाद के ठेकेदार दीपक अग्रवाल ने इंजीनियर को पांच लाख रुपये की रिश्वत थमाई, तभी सीबीआई की टीम ने उसको हिरासत में ले लिया। टीम ने आरोपी से पूछताछ की और कार्यालय का रिकार्ड भी खंगाला। इसके बाद टीम आरोपी को गाजियाबाद स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेशी के लिए लेकर रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी के इस आदेश ने उड़ाये मिष्ठान विक्रेताओं के होश, इन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

ये बोले रेलवे अधिकारी
आगरा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि अधिकारी कानपुर उपमंडल का है। सीबीआई टीम ने कार्रवाई की है, उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - डॉक्टर्स के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री के पास पहुंची ये शिकायत, अब आयेगी शामत