
Railway General Manager
आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एनसीआर रेलवे के महाप्रबंधक ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के साथ-साथ यहां चल रहे विकास कार्यों को भी देखा। महाप्रबंधक ने जल्द ही विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही। इस दौरान रेलवे विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ रहे।
सुबह पहुंचे महाप्रबंधक
शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे महाप्रबंधक एमसी चौहान आगरा कैंट पहुंचे। उनके साथ रेलवे विभाग के तमाम आला अधिकारी भी साथ थे। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहीं, तीन लिफ्टों के साथ एस्केलेटर का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक एमसी चौहान का कहना था कि लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के साथ और भी तमाम योजनाएं जल्द अमल में लाई जाएंगी, ताकि रेल यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।
ये दिए निर्देश
इस दौरे के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्थाओं को भी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर देखा। निरीक्षण के दौरान वे काफी हद तक सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, लेकिन सफाई को और बेहतर करने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सही से अमल में लाया जा सके।
ये भी पढ़ें -
Updated on:
23 Dec 2017 01:34 pm
Published on:
23 Dec 2017 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
