आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। थानों में इस पर्व के अवसर पर पुलिसकर्मियों को क्षेत्रीय बालिकाओं ने राखी बांधी, तो वहीं एसएसपी आगरा अमित पाठक जब थाना लोहामंडी पहुंचे, तो वहां उन्हें बच्चियों ने राखी बांधी। राखी बांधने पर एसएसपी अमित पाठक ने इन बच्चियों को सबसे बड़ा तोहफा दिया। ये तोहफा था उनकी सुरक्षा का। इस मौके पर एसएसपी ने इन बच्चियों को टॉफी भी बांटी।
यहां पर मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व
रक्षाबंधन के अवसर पर एसएसपी आगरा अमित पाठक और एसपी सिटी प्रशांत वर्मा थाना लोहामंडी पहुंचे। यहां पर पुलिस कप्तान कुर्सी पर बैठे थे, तभी कुछ क्षेत्रीय बालिकायें हाथों में थाली लेकर वहां पहुंच गईं। बच्चियों ने एसएसपी और एसपी सिटी के माथे पर रोली से तिलक कर राखी बांधी, तो वहीं जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक और प्रशांत वर्मा ने बच्चियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।