16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगोपाल के समर्थकों ने सपा विधायक को बताया नशेड़ी

हाल ही में सपा विधायक ने रामगोपाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 26, 2016

Ram Gopal Yadav

Ram Gopal Yadav

आगरा।
समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के विवाद के बाद गुटबाजी शुरू हो गई। एटा के एक सपा विधायक ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाकर राजनीति को गरमा दिया था। अब प्रोफेसर रामगोपाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए विधायक पर वार करना शुरू कर दिया है। रामगोपाल यादव के समर्थकों ने उक्त विधायक को नशेड़ी बताया है। इसके साथ ही विधायक पर कई आरोप भी लगाए हैं।


पोस्टर में बताया समाज विरोधी

फेसबुक पर पोस्टर वार में एटा सदर से सपा विधायक को समाज विरोधी बताया गया है। जिसमें उनके बारे में तीखी टिप्पणी की गई है। उन्हें प्रोफेसर रामगोपाल की जानकारी के लिए अज्ञानी बताया है। सपा विधायक को सपाइयों ने चुनाव जिताया, ऐसा पोस्टर में जिक्र है। प्रधान के काबिल भी न होने के उन पर आरोप लगाए गए हैं।


रामगोपाल पर लगाया था आरोप

एटा सदर विधायक ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर आरोप लगाए थे कि वे भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। रामगोपाल के गुर्गे भूमाफिया और शराब तस्करी कर रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी सरकार बदनाम हो रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रोफसर रामगोपाल की बातों न आने की अपील भी की थी। बता दें कि सदर विधायक वर्तमान में विधानसभा सभापति के पुत्र हैं और मुलायम सिंह के करीबियों में जाने जाते हैं।




ये भी पढ़ें

image