फेसबुक पर पोस्टर वार में एटा सदर से सपा विधायक को समाज विरोधी बताया गया है। जिसमें उनके बारे में तीखी टिप्पणी की गई है। उन्हें प्रोफेसर रामगोपाल की जानकारी के लिए अज्ञानी बताया है। सपा विधायक को सपाइयों ने चुनाव जिताया, ऐसा पोस्टर में जिक्र है। प्रधान के काबिल भी न होने के उन पर आरोप लगाए गए हैं।