13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के नेता ने दिया बड़ा बयान, राज्यपाल से की ये मांग, देखें वीडियो

सपा सरकार ने यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाये, लेकिन योगी सरकार में एक बार फिर कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 30, 2018

आगरा। राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की जिस तरह पुलिस की गोली से मौत हुई, इससे ये साफ हो गया है, कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। ये कहना है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव का।


ये बोले जिलाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने यूपी की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाये, लेकिन योगी सरकार में एक बार फिर कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह फेल है, इसलिय सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिये। यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी उन्होंने मांग की। सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आ चुका है। पहले पुलिस घर से पकड़-पकड़कर एनकाउंटर करती थी, अब आम पब्लिक को भी नहीं छोड़ रही है।