भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा के भुवन विक्रम ने ताज के अंदरुनी हिस्से और कब्र पर दाग लगने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पूरे वर्ष में महज तीन दिन ही ताज की वह कब्र खुलती है, जिससे यहां जमी धूल और नमी के कारण संगरमरमर पीला पड़ जा रहा है। अन्य ऑर्गेनिक वजहों से जगह-जगह धब्बे पड़ रहे हैं।