आगरा। आगरा में गुरुवार तड़के से हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मलिन बस्तियों का हाल सबसे बुरा है। वहीं पार्किंग में खड़ी कारें पानी में डूब गई है। बारिश में एमजी रोड को ब्लॉक कर दिया। वहीं निछले स्थानों पर लोगों का निकलना दुश्वार कर दिया। नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी बारिश का पानी घरों में घुस गया। सड़कें तालाब बन गई तो गली कूचे नाले में तब्दील नजर आए। कई स्थानों पर घरों में पानी इस कदर भर गया कि रात भर लोग सो नहीं सके। लोगों का कहना है कि पिछले तीस सालों में ऐसी बारिश नहीं देखी। नगर निगम, जिला प्रशासन और आगरा विकास प्राधिकरण को लोग कोसते नजर आए।