2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर छा रहे यूपी के उभरते कलाकार राहुल पंडित, कई फिल्मों में दे चुके हैं अपनी आवाज

पत्रिका से राहुल पंडित ने की खास बातचीत। पेश हैं प्रमुख अंश।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

suchita mishra

Jul 09, 2019

Rahul Pandit

Rahul Pandit

आगरा। इन दिनों यूपी के रहने वाले राहुल पंडित सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कारण, हाल ही उनका 'कलंक' शीर्षक के साथ एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से शेयर हो रहा है। कुछ ही समय में इस गाने के करीब दो लाख व्यूज हो चुके हैं और लगातार इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं। राहुल इससे पहले कई टैलेंट शो में भी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुके हैं। कई फिल्मों में भी गायकी कर चुके हैं, साथ ही कई स्टेज शो में भी लोगों को अपनी गायकी का दीवाना बना चुके हैं। पत्रिका से बातचीत के दौरान राहुल ने बताया कि अभी उनके कई और सॉन्ग बड़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने हैं। पेश हैं राहुल पंडित से बातचीत के प्रमुख अंश।

ब्लड में दौड़ता है संगीत
गायकी से अपने नाते को लेकर राहुल बताते है किे संगीत उनकी रगों में दौड़ता है। उन्हें ये उपहार अपने परिवार से मिला है। उनकी दादी गाने की शौकीन थीं। दादी का हुनर बुआ डॉ. मंजरी तिवारी को मिला और बुआ के बाद ये टैलेंट राहुल को विरासत के रूप में मिला। राहुल की बुआ संगीत की प्रोफेसर हैं और आकाशवाणी आर्टिस्ट भी हैं। वे ही राहुल की गुरू हैं। राहुल के अलावा उनके भाई बहन का भी संगीत से काफी जुड़ाव है।

कई टैलेंट शो में दिखा चुके हैं जलवा
बुआ के मार्गदर्शन में राहुल ने बचपन में ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और कई पुरस्कार जीते। राहुल संगम कला ग्रुप और सुर संगम के विनर रह चुके हैं। इसके अलावा वे टैलेंट शो 'प्राइड ऑफ यूपी' और 'सा,रे,ग,म,प' में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं।

भारत का प्रतिनिधित्व चीन में किया
राहुल के मुताबिक वर्ष 2012 में वर्ल्ड म्यूजिक फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने चीन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा वे भारत के कई हिस्सों में परफॉर्म कर चुके हैं।

कई फिल्मों में किया गायन
बतौर राहुल वे कई फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। वर्ष 2011 में मुंबई मिरर में उन्होंने टाइटल ट्रैक गाया। इसके अलावा फिल्म जिला गाजियाबाद में भी अपनी आवाज दी। जी टीवी पर प्रसारित धारावाहिक टशन-ए-इश्क का टाइटल ट्रैक गाने वाले सिंगर्स में से एक राहुल पंडित भी हैं। आगामी दिनों में उनके कुछ और फिल्म प्रोजेक्ट्स और कुछ सोलो प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं।

आगरा से रहा है गहरा नाता
राहुल मूलरूप से मैनपुरी शहर के रहने वाले हैं। आगरा के नजदीक होने के कारण राहुल का आगरा से भी गहरा नाता रहा है। उनके चाचा भी आगरा में रहते हैं। कई बार कार्यक्रम में हिस्सा लेने या निजी कारणों से राहुल का अक्सर आगरा आना जाना होता रहता है। वे ताज महोत्सव में भी सिंगर सुखविंदर के साथ परफॉर्म कर चुके हैं।

ये कहना है युवाओं से
युवा जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं, उनसे राहुल का कहना है कि अगर आप कोई सपना देखते हैं। लगातार लगे रहें, प्रयास न छोड़ें। जब आप सही दिशा में मेहनत करते हैं तो सफलता निश्चित तौर पर हासिल होती है। ऐसे रास्तों में कई बार कुछ मुश्किलें सामने आती हैं, लेकिन उनसे घबराना नहीं चाहिए। डटे रहें और अपना काम करते रहें। कामयाबी जरूर मिलेगी।