
Accident in Pilibhit
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। हाईवे पर तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले।
यह भी पढ़ें
पेड़ से टकराई कार
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंगापुर निवासी के रूपेंद्र सिंह, सोना सिंह व मलकीत शादी समारोह में शामिल होने पीलीभीत आए थे। इसके बाद वापस होते समय देर रात उनकी कार पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सड़क हादसे में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
कार काटकर शव निकाले
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से गैस कटर से कार को काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
Published on:
15 Feb 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
