आगरा। न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुए भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। घटना उजरई गांव के पास की है। गोवर्धन परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने ओवर टेक किया, ओवरटेक के दौरान ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को चपेट में ले लिया। ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई, ट्रॉली में सवार लोग ट्रक के नीये फंस गए, कई मीटर तक लोग ट्रक के साथ घसीटते हुए चले गए। चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार धौलपुर के बसेड़ी निवासी राजेंद्र सिंह सहित दो की मौत हो गई। हादसे में शिवदत, सोमवती, मोहित सिंह, करन सिंह, शारदा, डब्बू, गुड्डी देवी, नीरज समेत 10 लोग घायल हैं, इन्हें एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।