
Road Safety Week
आगरा। 29वें सड़क सुरक्षा के अंतर्गत संभागीय परिवहन विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सम्भागीय परिवहन द्वारा चालकों के लिए चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है।
इस तरह चलायें वाहन
उप परिवहन आयुक्त, आगरा परिक्षेत्र जगदीश सिंह कुशवाहा ने बताया कि किस तरह से सड़क पर चालक का ध्यान केन्द्रित रहना चाहिए, अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अन्य की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। उमंग मोदी ने सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी भूमिका निभाने पर विशेष बल दिया। सड़क सुरक्षा रोड साइन, सड़क पट्टिकाओं के बारे में दिल्ली से आये राधेश्याम ने चालकों को ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम में चालकों का हेल्थ चेकअप स्टाॅल लगाया गया, जिसमें 70 से अधिक व्यक्तियों ने अपना हेल्थ चेकअप विजन, डाईबीटीज, एचआईवी का टेस्ट कराया।
यहां हुआ कार्यक्रम
होटल मधुश्री, नुनिहाई, आगरा पर ड्राईवर्स ट्रेनिग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं वाहन सेफ्टी चेकअप शिविर का आयोजन शेयर सोसाइटी एवं परिवहन विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश सिंह कुशवाहा, उप परिवहन आयुक्त, आगरा परिक्षेत्र, विशिष्ठ अतिथि डीके सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अनिल कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आगरा संभाग तथा परिवहन मंत्रालय लखनऊ से उमंग मोदी आदि रहे।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय एवं (प्राविधिक), आगरा, यात्री, मालकर अधिकारी, आगरा, शेयर सोसाइटी के राम मोहन कपूर, ट्रान्सपोर्ट चैम्बर वैलफेयर एसोसियेशन अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, बजाज आॅटो लिमिटेड के रामवीर सिंह, अपोलो टायर्स से डॉ. वाईएस परमार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
28 Apr 2018 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
