आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
आगरा के थाना ताजगंज के सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर को पड़ी डकैती में वांछित एक और बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि ताजगंज के पट्टी पचगाईं में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में पांच अक्टूबर की आधी रात को आठ बदमाशों ने डकैती डाली थी। स्कूल संचालक जय सिंह की बेटी रजनी, दामाद नवीन और सात वर्षीय नातिन को बदमाशों ने बंधक बना लिया था। बदमाश चार घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाश स्कूल से सोलर बैटरियां, एलईडी के अलावा 70 हजार रुपये और रजनी के जेवरात भी लूट ले गए थे।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
साेमवार आधी रात को ताजगंज में अतिरिक्त निरीक्षक राजकुमार कुशवाहा चौकी इंचार्ज सोविंद्र सिंह हमराह फोर्स के साथ इनर रिंग रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी। प्राप्त सूचना के अनुसार सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में डकैती को अंजाम देने वालों में से एक आरोपी डकैती के माल के साथ आउटर रिंग रोड की सर्विस रोड से आगरा की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर चेकिंग तेज कर दी गई। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे कुछ बांधे हुए आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल मोड़ कर देवरी की तरफ सर्विस रोड पर मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई। बदमाश ने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख तमंचे से फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में लगी गोली
पुलिस ने बदमाश को तमंचा नीचे रखने को कहा लेकिन वह नहीं माना। अंत में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। आरोपी को इलाज के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। बदमाश के पास से एक बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, कुछ रुपये, एक तमंचा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।