
RSS
करोड़ों स्वयंसेवक देश सेवा में लगे
ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम महानगर की केशव शाखा (शास्त्रीपुरम, आगरा) के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर, शाहगंज के प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद ने कहीं। उन्होंने संघ की स्थापना का उद्देश्य बताया। संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने पहले कांग्रेस के साथ काम किया। जब उन्हें लगा कि इससे समाज का भला नहीं होगा तो पांच बच्चों के साथ शाखा लगाई। आज करोड़ों स्वयंसेवक देश सेवा में लगे हुए हैं।
हर मंगलवार को हनुमान चालीसा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से अवकाश प्राप्त दरोगा किशन सिंह ने कहा कि पुलिस में संघ को हौवा माना जाता है। मुझे यहां आकर लगता है कि संघ की शाखा में सबको आना चाहिए। संघ के स्वयंसेवकों ने शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। शाखा कार्यवाह नवीन ने बताया कि हर मंगलवार को तिकोनिया पार्क पर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। सामाजिक समरसता के कार्यक्रम होते रहते हैं।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर महानगर कार्यवाह भारत भूषण, प्रचारक अनमोल (शास्त्रीनगर), मंजीत (कैलाशनगर), सुरेन्द्र सिंह, योग प्रमुख राज किशोर, भाग कार्यवाह सुरेश शर्मा, नगर बौद्धिक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह, नगर कार्यवाह (शास्त्रीनगर) लक्ष्मण सिंह, सद्भावना प्रमुख पश्चिम महानगर संजय, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष डीसी शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Published on:
25 Mar 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
