10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चिकित्सकों को दी है ये सलाह

डॉ. मोहन भागवत ने किया समर्पण पैथोलॉजी लैब का उदघाटन, विभिन्न पैथियों का अहंकार छोड़ चिकित्सकों से सस्ती व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 24, 2018

news

Mohan bhagwat

आगरा। राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली गेट स्थित समर्पण पैथोलॉजी लैब का उदघाटन दीप जलाकर व पट्टिका का अनावरण कर किया। शहर में सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले पांच समाज सेवियों को उन्होंने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समर्पण समिति के सदस्यों ने इस मौके पर मोहन भागवत से देहली गेट की ऐतिहासिक इमारत की वजह से 100 बेड के अस्पताल बनाने की अनुमति मिलने में आ रही अड़चन के बारे में जानकारी देते हुए इस समस्या के निवारण का भी आग्रह किया।

स्वास्थ्य जीवन का मूल आवश्यकताओं में से एक
डॉ. मोहन राव भागवत ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य जीवन की मूल आवश्यकताओं में से एक है। हमारा जीवन तब साथर्क होता है जब उसमें परोपकार जुड़ता है। और समर्पण समिति स्वास्थ्य और परोपकार दोनों के लिए काम कर रही है। हमारा देश वो देश है, जहां वैद्य किसी की बीमारी का पता लगने पर उसका इलाज किए बगैर भोजन तक ग्रहण नहीं करते थे। जब तक संवेदनाएं थीं, सब कुछ ठीक था। हमारी संवेदनाएं आज लुप्त नहीं हुईं है बल्कि सुप्त हो गईं हैं। उन्होंनें डॉक्टरों से ग्रामीण क्षेत्र में भी सेवा भाव के साथ सेवाएं देने व अपनी पैथियों का अहंकार छोड़ लोगों को स्वास्थ्य की अच्छी और सस्ती व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि हर पैथी का अपना अलग-अलग महत्व है। उसे मरीजों के हित में पहचानें। अपने अलावा देश और समाज के बारे में भी सोचें। उन्होंने समर्पण समिति को सेवा भाव से जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करने पर शुभकामनाएं दी और लोगों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पैथोलॉजी लैब, ब्लड बैंक व डायलिसिस सेंटर का अवलोकन भी किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. विजयलक्ष्मी लहरी व मेयर नवीन जैन भी मौजूद थे। परिसर में प्रवेश करते हुए कथा वाचक अरविन्द महाराज ने भोहन भागवत का स्वागत तिलक कर किया। मेयर नवीन जैन ने कहा कि आज समर्पण पेथौलॉजी के रूप में सेवा, त्याग और समर्पण के नए आयाम का शुभारम्भ हुआ है। अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के अध्यक्ष योगेश कंसल ने बताया कि लैब का संचालन क्लीनिक पैथोलॉजी के संचालक डॉ. अमिल अग्रवाल व डॉ. अर्पित की देखरेख में होगा। समिति के बारे में बताते हुए कहा कि देश में गरीबी अधिक है और चिकित्सा सुविधाएं महंगी। लोगों को लागत मूल्य पर बेहतर चिकित्सा सुविदा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 30 वर्ष पूर्व समर्पण संस्था का गठन किया गया था। अब तक सात लाख लोगों बिना किसी लाभ के रक्त उपलब्ध कराया है। जिसमें थैलीसीमिया व हीमोफीलिया के 1500 बच्चों को बिना शुल्क के रक्त व 40 हजार डायलिसिस कराई हैं। डॉ. अनिल अग्रवाल न कहा कि लैब के क्षेत्र में हम 33 वर्ष से काम कर रहे हैं। अब समर्पण के साथ सेवाभाव के साथ नए प्रकल्प को देखेंगे। सभी जांचे लागत मूल्य पर आधुनिक मशीनों से की जाएंगी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर समाज सेवा के लिए समर्पित सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), राधाबल्लभ अग्रवाल (आरबीए फाइनेंस), गोपाल गुप्ता (एचसी ओवरसीज), बृजेश गोयल, राकेश कुमार अग्रवाल, दिनेश कंसल कातिब को स्मृति चिन्ह प्रदान कर मोहन भागवत ने सम्मानित किया। अतिथियों का परिचय लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गर्ग, समर्पण समिति के संस्थापक अध्यक्ष जीके अग्रवाल, संस्थापक सदस्य वीके गर्ग व डॉ. पवन गुप्ता ने दिया। संचालन डॉ. मुनीश्वर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक सदस्य सुरेन्द्र कुमार जैन, राजेश अग्रवाल , आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।