जेपी गार्डन, शास्त्रीपुरम में हुए कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य और संघ के पूर्व प्रचारक देवेन्द्र प्रकाश दुबे ने भगवा ध्वज के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संघ ने भगवा ध्वज को गुरु माना है। भगवा ध्वज शौर्य, त्याग, बलिदान, संन्यास, पवित्रता, धर्म, न्याय, जीवन ही नहीं विकास का भी प्रतीक है। सूर्योदय जब होता है उसका रंग भगवा ध्वज की तरह होता है और सूर्य से हमें जीवन मिलता है।