24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की फोटो वाली मार्कशीट वायरल, स्नातक में 35 प्रतिशत अंक

डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में नवंबर 2017 में स्नातक की मार्कशीट में गड़बड़ी

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Nov 21, 2017

dr bhimrao ambedkar, dr bhimrao ambedkar university agra, dbrau, marksheet, salman khan, actor salman khan, hero salman khan, jawed khan, dr bhimrao ambedkar vc arvind dixit, salman khan photo ki marksheet viral in dr bhimrao ambedkar university, dr bhimrao ambedkar university

marksheeet of salman khan picture

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ के नए नए मामले सामने आते रहते हैं। इन दिनों सलमान खान की फोटो लगी मार्कशीट वायरल होने से विश्वविद्यालय के प्रबंधन की खिल्ली उड़ रही है। डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा ये मार्कशीट जारी की गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले में हुई गड़बड़ी के जांच के आदेश जारी किए हैं।

सुधार के तमाम वादे फेल आ रहे नजर
डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में जब कुलपति डॉ.अरविंद दीक्षित ने कार्यभार ग्रहण किया था, उस समय उन्होंने विश्वविद्यालय में व्यवस्थाओं के सुधार के तमाम वादे किए थे। लेकिन, विश्वविद्यालय में उनके कार्यकाल के लंबे समय भी अभी तक अनियमितताएं व्याप्त हैं। आलम ये है कि मार्कशीट पर छात्र की फोटो के वजाए अभिनेता सलमान खान की फोटो लग रही हैं। सलमान खान का फोटो लगी मार्कशीट वायरल होने से विश्वविद्यालय की हंसी उड़ रही है। ये मार्कशीट डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि द्वारा जारी की गई है। सलमान की फोटो मार्कशीट में छात्र के 35 प्रतिशत अंक हैं।

2017 नवंबर में जारी हुई मार्कशीट
पूरा मामला सत्र 2017 की नवंबर में जारी की गई मार्कशीट में सामने आया है। स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्र जावेद खान की मार्कशीट पर सलमान खान का फोटो लगा दिया गया है। जावेद खान ने अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज अलीगढ़ से स्नातक की परीक्षा दी हैं। जावेद के प्रथम वर्ष की परीक्षा में 35 प्रतिशत अंक हैं। लेकिन, मार्कशीट में सलमान खान का फोटो लगने से यह चर्चा का विषय बन गया है। कुलपति डॉ.अरविंद दीक्षित के विश्वविद्यालय में सुधार के किए गए तमाम दावे की पोल खुलती दिख रही है। मार्कशीट पर सलमान खान का फोटो का लगना किस स्तर से हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है। बता दें कि यूनीवर्सिटी द्वारा परीक्षाफल और मार्कशीट तैयार करने में गड़बड़ी की जा रही है। वहीं यूनीवर्सिटी में सत्र 2004-05 में बीएड करने वालों में फर्जी शिक्षकों का मामला खुलकर सामने आया है। विश्वविद्यालय की साख लगातार गिरती जा रही है।