इलेक्टोरल ट्रस्ट के दानतादाओं में देश विदेश की कई नामी कंपनियां के नाम शमिल हैं। इनमें जेपी, टाटा, डीएलएफ, इंडिया बुल्स, भारती एयरटेल, मेट्रो ग्रुप, आइनोक्स रोजर लिमिटेड सहित 35 नामी कंपनियों के नाम शामिल हैं। जिनका दान इनडायरेक्ट तरीके से राजनैतिक दलों को जाता है।