आगरा। पेट्रोल डीजल की महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी जिला महानगर द्वारा ट्रैक्टर को रस्सियों से बांधकर खींचते हुए विशाल प्रदर्शन किया गया। दिल्ली गेट से लेकर दीवानी चौराहा स्थिति चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर इस प्रदर्शन जुलूस का समापन किया गया, जिसमें सैकड़ों सपाइयों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दीं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव ने कहा कि सरकार मनमानी कर रही है। जनता परेशान हो रही है। पेट्रोल डीजल का रेट बढ़ने से महंगाई तो बढ़ेगी, साथ ही अन्नदाता भी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। प्रदर्शन के दौरान श्याम भोजवानी सहित कई नेता मौजूद रहे।