
Samajwadi Party's city secretary Bhim Diwakar
आगरा। लोकसभा 2019 से पहले अखिलेश यादव की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां वरिष्ठ नेता पार्टी ने सदस्यों को जोड़ने का अभियान चलाया है, वहीं सपा नेता ने पार्टी में उपेक्षाओं का आरोप लगाते हुये अपना इस्तीफा दिया है।
इस नेता ने दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के शहर सचिव भीम दिवाकर ने आज सुबह पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। भीम दिवाकर ने बताया कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं सपा द्वारा जनहित में रचनात्मक कार्य ना करने, आपसी गुटबाजी एवं कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से दुखी होकर अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने शहर अध्यक्ष को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को फेक्स संदेश के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया है। भीम दिवाकर ने कहा है कि वे राजनीति समाज सेवा के लिए कर रहे हैं। अपने सहयोगियों एवं समाज की अदालत में जाएंगे और वहां जैसा सर्व समाज और सहयोगी, जो आदेश करेंगे उसके बाद अगली रणनीति का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करेंगे।
Published on:
12 Oct 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
