
योगेश के मोबाइल में मिले संजलि के इस आखिरी मैसेज से खुला 'रिश्तों के कत्ल' का यह केस
आगरा। मोहब्बत की नगरी में एक बेटी को जिंदा जला दिया गया। इस वीभत्स हत्याकाण्ड की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी। संजलि के परिजन ही नहीं जिसने भी इस हत्याकाण्ड के बारे में सुना उसका दिल बैठ गया। इस बीच नेताओं ने आरोप- प्रत्यारोप के दौर में राजनीति शुरू कर दी लेकिन आगरा पुलिस पहले दिन से इस हत्याकाण्ड को सुलझाने के लिए दिन रात एक कर लगी हुई थी। पुलिस कातिलों के करीब दूसरे ही दिन पहुंच गई थी लेकिन सभी सबूतों को हर तरीके से पुख्ता करने के बाद ही खुलासा करना चाहती थी, आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस खुलासे में पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच करने के साथ ही हर सबूत को बारीकी से टटोला लेकिन एक बात जो सामने आई है उससे साफ हो गया कि पुलिस आरोपियों को करीब दूसरे दिन ही उस मैसेज से पहुंच चुकी थी जिसे संजलि ने योगेश को भेजा था। यह मैसेज पुलिस को योगेश के मोबाइल में मिला।
दरअसल संजलि पर हमले से पहले उसके पिता हरेंद्र पर भी हमला किया गया था। संजलि के पिता हरेंद्र पर बीते 23 नवंबर को रात को जगनेर रोड पर हमला हुआ था। हमले के दौरान लालऊ मोड़ से सौ मीटर पहले स्थित नहर के पास संजलि के पिता के सिर में डंडे से प्रहार किया गया था, मगर किसी तरह संजललि के पिता हरेंद्र अपननी जान बचाकर वहां से भाग निकले। खास बात यह है कि जिस जगह पर संजलि के पिता पर हमला हुआ था उसी से ठीक 100 मीटर की दूरी पर संजलि को जलाया गया।
मोबाइल, मैसेज और मर्डर मिस्ट्री
पिता हरेंद्र पर जब हमला हुआ तब बेटी संजलि ने योगेश को एक मैसेज किया था। योगेश का मोेबाइल जब्त करने के बाद पुलिस ने उसकी वाट्सएप चैट खंगाली तो यह मैसेज मिला। मैसेज में संजली ने इस घटना का जिक्र किया था।उसने योगेश से पूछा था कि क्या तुमने ही पापा पर हमला किया था? बस फिर क्या था पुलिस का योगेश पर शक गहरा गया। पुलिस ने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी मैसेज के बाद पुलिस की जांच योगेश के इर्द गिर्द पहुंची और आखिरकार इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा मोबाइल और मैसेज से जुड़े तार के जरिए हो गया।
Published on:
25 Dec 2018 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
