10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा

Gandhi Jayanti के अवसर पर 2 अक्टूबर से आगरा में शुरू होगा सत्‍याग्रह, देखें वीडियो

2 अक्टूबर Gandhi Jayanti के अवसर पर सिविल सोसायटी द्वारा आगरा में होगी सत्याग्रह की शुरुआत, Air Connectivity और Tourism हो लेकर शुरू होगा सत्याग्रह।

Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Sep 28, 2018

आगरा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सिविल सोसायटी द्वारा आगरा में सत्याग्रह की शुरुआत की जा रही है। ये सत्याग्रह आगरा की एयर कनेक्टिविटी को महानगर की पर्यटन प्रधानता के अनुरूप करने के लिये किया जा रहा है। सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा के अनुसार इस सत्‍याग्रह को लेकर लोगों में जो संशय थे, उन्‍हे दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगरा की एयर कनेक्टिविटी पर्यटक या धन संपन्‍नों के लिये ही नहीं अब आम आदमी की जरूरत भी है। सभी प्रमुख रूटों पर जहां एक ओर निहायत जरूरी होने पर भी रेलवे के रिजर्वेशन नहीं मिलते हैं, वहीं दूसरी ओर कई कई दिन की रेल यात्राओं के लिये छुट्टियां नहीं मिल पाती है।

हर किसी की है ये जरूरत
अनिल शर्मा ने बताया कि आम नागरिक के हक के लिए Gandhi Jayanti के अवसर पर बापू के अस्‍त्र ‘ सत्‍याग्रह’ का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट या छोटे वेतन की नौकरी करने वाले लोगों के लिए बड़ी मुश्किल है। वहीं उन युवाओं के लिए भी बड़ी परेशानी है, जो अपने शहर से दूर दक्षिण भारत के शहरों में नौकरी कर रहे हैं। दो से तीन दिन की छुट्टियां इन्हें मिलती भी हैं, तो ये सीधे अपने शहर नहीं आ पाते है।

सत्याग्रह का इसलिये लिया सहारा
श्री शर्मा ने कहा कि सिविल सोसायटी आगरा को Air Connectivity की मांग को लेकर आगे आना कोई महज संयोग नहीं है। जब यह स्‍पष्‍ट हो गया कि आगरा के राजनीतिज्ञों में से अधिकांश विधायिक आगरा की बात सशक्‍त तरीके से उठाये जाने में जनअपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो सोसायटी ने तय किया कि एयर कनेक्‍टिविटी का मामला केवल राजनीतिज्ञों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है। एह एक आम आदमी की जरूरत से जुड़ा मुद्दा है और हम इसके लिये सरकार से संवाद के सबसे सहज व परखे सशक्‍त माध्‍यम जिसे कि अक्‍सर गांधीवादी अहिंसक हथियार भी कहा जाता है उसे अपनाते हुए सत्‍याग्रह करेंगे।

ये है पूरा कार्यक्रम
2 अक्‍टूबर का कार्यक्रम अंतिम तौर पर तय है। 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से पैदल मार्च आगरा कॉलेज मैदान के सामने भगत सिंह छात्रावास से शुरू हो कर शहीद स्मारक पर समाप्त होगा। डॉ. शिल्पा दीक्षित ने कहा मार्च शांति पूर्ण और उद्येश परख होना चाहिए। भोले ने कहा कि हमारा लक्ष्य तो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, लेकिन फिलहाल एन्क्लेव ही सही। यूसी वर्मा ने कहा कि जुलूस शांति पूर्ण और आम सहमती के साथ निकाला जायेगा। डॉ. बृजेश चंद्र ने कहा कि सहमती एवं सहयोग हमारा अभिस्ट है।