25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, लेकिन तीन नंबर ने इस शख्स की बदल दी किस्मत

सौरभ जसौरिया ने 003 पर समाप्त होने वाली वीआईपी नंबर की सर्वाधिक पंजीकरण का बनाया नेशनल रिकॉर्ड

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

May 17, 2018

Saurabh Jasoria

Saurabh Jasoria

आगरा। आम तौर पर कहावत है कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, लेकिन आगरा के उद्यमी सौरभ जसौरिया के लिए का तीन अंक भाग्यशाली साबित हुआ। संभवत ये हिन्दुस्तान के इकलौते शख्स हैं, जिन्हें तीन के अंक से विशेष प्यार है। इसी लगवा के चलते सौरभ जसौरिया ने 003 पर समाप्त होने वाली वीआईपी नंबर के सर्वाधिक पंजीकरण का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी पढ़ें - प्रभारी जिलाधिकारी सुन रहे थे किसानों की समस्या और ये अधिकारी मोबाइल में देख रहे थे कुछ ऐसा, जो बन गया चर्चा का विषय

दर्ज हुआ नाम
इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्डस फरीदाबाद द्वारा इनका नाम नेशनल रिकार्ड होल्डर के रूप में दर्ज कर इनको ट्रॉफी, आईडी व प्रमाण पत्र भेजे गए हैं। 2018 19 की बुक में इस उपलब्धि का जिक्र रहेगा। गुरुवार को सदर स्थित अपने सांई खंडेला रेस्टोरेंट में सौरभ जसौरिया ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए ट्रॉफी, आईडी व प्रमाण पत्र भी दिखाया।

ये भी पढ़ें -शनि है आज भारी, इन सात राशियों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें

इस तरह लगा शौक
सौरभ जसौरिया ने बताया कि दिसम्बर 2006 सें अप्रैल 2018 तक 39 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम अंक 003 हैं। 09 मोबाइलों के नंबर 000003 पर समाप्त होते हैं। बीएसएनएल की दौ लैंडलाइन नंबर भी 003 पर खत्म होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जन्म तीन तारीख को हुआ था। बाद में खुशकिस्मती से नातिनी भी तीन तारीख को पैदा हुई।

ये भी पढ़ें - दुल्हन का चाचा समझकर हो रही थी जिसकी मेहमाननवाजी , वो था....

हुआ सम्मान
इस अवसर पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों व समाजसेवियों द्वारा उनकी इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें फूलमाला व शॉल से सम्मानित भी किया गया। राजीव अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, दिनेश मंगल , जीडी बंसल, राहुल जसौरिया, सागर जसौरिया, अनवर अहमद, विपिन कुमार, विक्रम शुक्ला, सौरभ गोयल के साथ मीडिया समन्वयक कुमार ललित भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - स्कूलों की फीस को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश, उल्लंघन करने पर एफआईआर के साथ एक लाख का जुर्माना