
Saurabh Jasoria
आगरा। आम तौर पर कहावत है कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, लेकिन आगरा के उद्यमी सौरभ जसौरिया के लिए का तीन अंक भाग्यशाली साबित हुआ। संभवत ये हिन्दुस्तान के इकलौते शख्स हैं, जिन्हें तीन के अंक से विशेष प्यार है। इसी लगवा के चलते सौरभ जसौरिया ने 003 पर समाप्त होने वाली वीआईपी नंबर के सर्वाधिक पंजीकरण का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
दर्ज हुआ नाम
इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्डस फरीदाबाद द्वारा इनका नाम नेशनल रिकार्ड होल्डर के रूप में दर्ज कर इनको ट्रॉफी, आईडी व प्रमाण पत्र भेजे गए हैं। 2018 19 की बुक में इस उपलब्धि का जिक्र रहेगा। गुरुवार को सदर स्थित अपने सांई खंडेला रेस्टोरेंट में सौरभ जसौरिया ने उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए ट्रॉफी, आईडी व प्रमाण पत्र भी दिखाया।
ये भी पढ़ें -शनि है आज भारी, इन सात राशियों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
इस तरह लगा शौक
सौरभ जसौरिया ने बताया कि दिसम्बर 2006 सें अप्रैल 2018 तक 39 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम अंक 003 हैं। 09 मोबाइलों के नंबर 000003 पर समाप्त होते हैं। बीएसएनएल की दौ लैंडलाइन नंबर भी 003 पर खत्म होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका जन्म तीन तारीख को हुआ था। बाद में खुशकिस्मती से नातिनी भी तीन तारीख को पैदा हुई।
हुआ सम्मान
इस अवसर पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों व समाजसेवियों द्वारा उनकी इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें फूलमाला व शॉल से सम्मानित भी किया गया। राजीव अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, दिनेश मंगल , जीडी बंसल, राहुल जसौरिया, सागर जसौरिया, अनवर अहमद, विपिन कुमार, विक्रम शुक्ला, सौरभ गोयल के साथ मीडिया समन्वयक कुमार ललित भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Published on:
17 May 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
