
स्कूल बंद
आगरा। न्यूनतम तापमान के और नीचे जाने से सर्दी का अहसास शरीर को सताने लगा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों के लिए अपर जिलाधिकारी ने 20 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से 12वीं तक संचालित सभी परिषदीय, अनुदानित, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट, मिशनरीज स्कूल 21 दिसंबर से खुलेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। बता दें कि इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश दिया गया था, लेकिन कड़ाके की सर्दी के चलते आदेश बदलते हुए, दो दिन का अवकाश घोषित किया गया।
Updated on:
19 Dec 2019 04:54 pm
Published on:
19 Dec 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
