24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम छात्र को छूकर निकल गई मौत, एक पल का था फासला

फतेहपुर सीकरी मार्ग पर एक पल के फासले से छात्र को मौत छूकर निकल गई।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jul 12, 2018

School Girl

School Girl

आगरा। फतेहपुर सीकरी मार्ग पर एक पल के फासले से छात्र को मौत छूकर निकल गई। यदि साथी छात्रा उसका हाथ ना थामती, तो बड़ा हादसा हो जाता। चलती बस से गिरने से मासूम बाल बाल बच गया। उसे पता भी नहीं था, कि उसके साथ क्या हो सकता था, बस उसे तो इंतजार था घर आने का और इसी इंतजार के चलते वह बस के निकासी द्वार पर पहुंच गया। बस में कंडक्टर नहीं था। छात्र का स्कूल बैग बस से नीचे गिरा और बस का टायर उससे गुजर गया।

ये भी पढ़ें - रफ्तार का कहर, किशोर समेत तीन की गई जान

यहां का है मामला
आगरा फतेहपुर सीकरी मार्ग पर नानपुर स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज में गांव डावली का 6 वर्षीय रवि चौधरी पुत्र रविन्द्र सिंह कक्षा तीन का छात्र है। वह गुरुवार को रोजाना की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। छुटटी के बाद वह स्कूल बस से घर आ रहा था। बस में कंडक्टर न होने की वजह से वह चलती बस में गेट पर आ गया। वह गांव बरोदा के पास बस से गिर रहा था, तभी बस में सवार गांव डावली की साथी छात्रा माधुरी ने उसे बस के अंदर खींच लिया, लेकिन उसका स्कूल बैग नीचे सड़क पर गिर गया, जोकि स्कूल बस के ही टायर के नीचे आ गया। इससे उसकी स्कूल की किताबे तथा लंच बॉक्स टूट गया है।

ये भी पढ़ें - मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद आगरा जेल में फंदे पर लटका मिला कैदी


परिजनों में आक्रोश
वहीं इस घटना का जब रवि के परिजनों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त किया है। उन्होने कहा है कि अगर रवि नीचे गिर जाता, तो स्कूल बैग की तरह वह भी टायर के नीचे आ जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता? वहीं इस मामले में जब स्कूल के प्रबंधक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - बीमार पड़ रहे बच्चे, स्कूल का समय बदलवाने की मांग