8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holiday: खराब मौसम को लेकर हाई अलर्ट, नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। पिछले 48 घंटे में 12 से अधिक हादसे हो गए हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Swati Tiwari

Sep 13, 2024

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। राहत बनकर आई ये बारिश लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और हादसे हो रहे हैं। आगरा अलीगढ़ हाईवे पर सड़क धंसने ट्रक फंस गया। ताजमहल में मुख्य गुंबद की छत से पानी टपकने लगा तो एत्माद्दौला की दक्षिणी दीवार ढह गई। अन्य स्मारकों को भी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। 

खराब मौसम को लेकर हाई अलर्ट

आगरा में मंगलवार रात से रुक रुककर हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आगरा दिल्ली हाईवे पर रुनकता के पास चार फीट तक पानी है जिसकी वजह से यातायात डायवर्ट करना पड़ गया। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। आगरा में 12 से अधिक जर्जर मकान ढह गए। 5 लोग मलबे में दब गए। लोहामंडी में दो बाइक सवार युवक नाले में बह गए। पिछले 48 घंटे में सड़कों पर 12 से अधिक हादसे हुए हैं।

नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इससे पहले भी बारिश की वजह से एक दिन का अवकाश घोषित किया गया था।