आगरा। थाना ताजगंज के गांव रजरई में रहने वाले दाल मिल के संचालक देशराज तौमर के 14 वर्षीय बेटे के अपहरण की साजिश उनके नौकरों ने रच थी। एक कर्मचारी को इसकी भनक लग गई। वह देशराज तौमर का वफादार है। उसने पूरी साजिश बता दी। इस पर देशराज तौमर ने थाना ताजगंज पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों नौकरों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पूछताछ कर रही है। एकता पुलिस चौकी प्रभारी डॉक्टर नीरज तौमर ने बताया के दोनों नौकरों ने कबूल किया है कि वे अपहरण की तैयारी कर चुके थे। कारोबारी के बेटे को स्कूल जाते समय उठाने की तैयारी थी। इसके बाद बेहड़ के एक गिरोह को देना था। गैंग से बात हो गई थी। फिरौती में मोटी रकम मांगी जानी थी। पुलिस ने नौकरों की कॉल डिटेल निकलवाई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उधर कारोबारी का परिवार सहमा हुआ है। दोनों नौकर ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों आपस में बात कर रहे थे कि अपहरण कब और कैसे करना है तभी एक कर्मचारी ने दीवार पर कान लगाकर उनकी पूरी साजिश सुन ली। कारोबारी के बेटे के अपहरण की साजिश का मामला ब्लॉक बरौली अहीर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।