
Shahi Jama Masjid Agra
Shahi Jama Masjid Agra: आगरा के शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जाहिद उर्फ पप्पू काना पर दो करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पप्पू काना पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पप्पू काना और उसके सिंडिकेट में शामिल लोगों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में पप्पू काना और इसके साथियों की गिरफ्तारी कर सकती है।
आगरा का नया माफिया बनकर उभर रहे जाहिद कुरैशी उर्फ पप्पू काना पर एक के बाद एक कई मुकदमे कायम हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पप्पू काना सिंडीकेट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। इसके सिंडीकेट में दो पत्रकार कई लेखपाल और कई बड़े बदमाश भी शामिल हैं। ताजगंज के रहने वाले पीड़ित हरेंद्र राजावत ने जाहिद कुरैशी उर्फ पप्पू काना और सोहेल पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए हड़पने के बाद मुकदमा कायम कराया है। पीड़ित का आरोप है कि सोहेल ने खुद को एडीए कर्मचारी बताया और उसे एक प्लॉट के नाम पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की रकम ले ली गई। लेकिन प्लॉट अब तक नहीं दिया गया है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत जब पुलिस कमिश्नर से की तो पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना ताजगंज में जाहिद कुरैशी उर्फ पप्पू काना और सोहेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमा दर्ज होते ही पप्पू काना ने अपना आपा खो दिया है। पप्पू काना अब पत्रकारों और पुलिस के अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाकर ऑडियो वायरल कर रहा है। जाहिद कुरैशी उर्फ़ पप्पू काना वही शख्स है, जिसने मथुरा के अधिवक्ता को ऑडियो के माध्यम से आंख निकालने की धमकी दी थी। पप्पू काना वही शख्स है जिसने शहर मुफ्ती को गालियां दी थी। अब पप्पू काना पत्रकारों और पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ एक के बाद एक कई ऑडियो सोशल मीडिया पर जारी कर रहा है।
पप्पू काना पर लगभग एक दर्जन मुकदमे अब तक लिखें जा चुके हैं। बहु चर्चित जगदीशपुरा जमीन कांड में भी पप्पू काना की अहम भूमिका बताई जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है इतनी मुकदमें दर्ज होने के बाद भी अभी तक पप्पू काना के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
यह भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस गठबंधन से बौखलाई जयंत चौधरी की पार्टी RLD, बोली- हमें देश दे दो हम…
जाहिद कुरैशी उर्फ पप्पू काना ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद इसके खिलाफ हिंदूवादी संगठन के लोगों ने थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में भी अब तक इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित हरेंद्र राजावत ने जाहिद कुरैशी उर्फ पप्पू काना सोहेल और इसके सिंडिकेट में शामिल लोगों से अपनी जान का खतरा बताया है।
*आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट*
Updated on:
22 Feb 2024 01:06 pm
Published on:
22 Feb 2024 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
