
जगह जगह भंडारे और पानी के प्याऊ शिवभक्तों के लिए लगाए गए, तो वहीं डीजे और साउंड सिस्टम पर शिवभक्त आनंदित होते नजर आ रहे थे।

परिक्रमा रविवार शाम से शुरू हुई, जो रात भर चलेगी। शहर के चारों कोनों पर स्थापित शिवालयों में शिवभक्त परिक्रमा कर पहुंचेगे।

पूजा अर्चना का यह क्रम रातभर जारी रहेगा। वहीं शिवालयों में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया है।

हाथ में पानी के लिए पात्र और भगवान भोले के जयकारों के साथ भक्त नंगे पैर परिक्रमा लगाते दिखाई दिये।

शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, पसीने में लथपथ भक्तों के पैर पथरीली जमीन पर नहीं मानो फूलों पर पड़ रहे हों।