8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में जूता कारोबारी की धारदार हथियार से हत्या, आपसी रंजिश, साजिश या कुछ और?

आगरा में एक जूता फैक्ट्री मालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। लगभग 3 सालों से जूते के सोल की फैक्ट्री चला रहे कारोबारी का शव ऑफिस में खून से लथपथ मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Prateek Pandey

Aug 12, 2024

Agra Crime News

Agra Crime News: फिरोजाबाद के रहने वाले फैक्ट्री संचालक की हत्या से पूरे बाजार में सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री का कर्मचारी जब ऑफिस पहुंचा तो खून से लथपथ शव देख सन्न रह गया।

आपसी रंजिश या कुछ और?

आगरा के यूपीएसआईडीसी एरिया में फैक्ट्री संचालक की हत्या हो गई। फैक्ट्री के मालिक संजीव गुप्ता की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई है। सुबह लगभग 10 बजे कर्मचारी फैक्ट्री पहुंचा तो खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी। हत्याकांड के पीछे किसी नजदीकी का हाथ होने की सुगबुगाहट की चर्चा रही।

डिप्रेशन में चल रहे थे संजीव!

संजीव गुप्ता के परिजनों ने बताया कि पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के कारण ही वो कई दिनों से डिप्रेशन में थे। यही वजह थी कि वह फैक्ट्री में ही रात को रुक जाते थे और वहीं सोते थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। सिकंदरा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि सभी पहलुओं को जोड़ते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।