24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्तों को 15 दिन तक दर्शन नहीं देंगे भगवान जगन्नाथ

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ श्री जगन्नाथ महोत्सव, छप्पन भोग का हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 29, 2018

iskon

Shri Jagannath Mahotsav

आगरा। जगन्नाथ स्वामी नयन पथगामी भवः तुमे... कीर्तन के साथ ही भक्तों के हजारों हाथ जयकारे के लिए उठ गए। श्री जगन्नाथ जी के प्राकट्य उत्सव को श्री जगन्नाथ महाअभिषेक महोत्सव के रूप में भक्ति भाव के साथ महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला में आयोजित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चांदी के विशेष कलश से पंचामृत व जल से 501 भक्तों द्वारा श्री जगन्नाथ जी का महाअभिषेक कर उन्हें नए वस्त्र धारण कराए गए। जगन्नाथ कथा, फूल बंग्ला, हरिनाम कीर्तन, छप्पन भोग व भंडारे का भी आयोजन किया गया।

मंगला आरती का आयोजन
सर्व प्रथम प्रातः 4.30 बजे जगन्नाथ मंदिर में मंगल गान के साथ मंगला आरती, 7.30 बजे दर्शन आरती की गई। सुबह 8 बजे विशेष स्तुति के साथ स्नान पुर्णिमा पर श्री जगन्नाथ जी का प्राकट्य उत्सव गोपीगीत, जगन्नाथ अष्टकम व दशावरण स्त्रोत गाकर मनाया गया। दोपहर 12 बजे राजभोग आरती के बाद श्री जगन्नाथ जी की प्रतिमाओं को पाहुड़ी विजय के तहत मंदिर से महाअभिषेक स्थल महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर सुभद्रा व बलराम को अभिषेक वेदी पर विराजमान किया गया। जहां हरिनाम संकीर्तन के बाद भक्ति भाव से महाअभिषेक किया गया। अभिषेक श्री जगन्नाथ जी मंदिर आगरा (इस्कॉन) के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु, वृंदावन से पंचतत्व प्रभु, हरिविजय प्रभु, दिल्ली से अमोगलीला प्रभु, लखनऊ से हरिमोहन प्रभु, जयपुर से मदनमोहन प्रभु द्वारा सम्पन्न कराया गया। अंत में महाआरती और छप्पन भोग के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।

आज से काड़ा, दलिया और खिचड़ी खाएंगे जगन्नाथ जी
अभिषेक के बाद भगवान जगन्नाथ जी को शयन कक्ष में विश्राम के लिए ले जाया गया। जहां बीमार होने के कारण वह 15 दिन आराम करेंगे और भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। भक्त 13 जुलाई को नयम उत्सव के दिन भगवान जगन्नाथ दर्शन देंगे। इन 15 दिन के दौरान भगवान को बीमार होने के कारण विभिन्न प्रकार के काड़े, खिचड़ी और दलिया का भोजन कराया जाएगा।

विशेष उपस्थिति
गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, राहुल बंसल, ओम प्रकाश अग्रवाल, बृजमोहन बंसल, विकास बंसल (लड्डू भाई), कान्ता प्रसाद अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, विमल नयन, भरत शर्मा, अमित बंसल, अखिल मित्तल, सोनू, आकांक्षा, रमाशंकर अग्रवाल, अमिल गुप्ता, मुकेश तिवारी, विकास (जीएमवी), कमल नयन, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि।