आगरा। उत्तर प्रदेश के जाने माने सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में मरीजों की हालत उस समय खराब हो गई, जब रात में अचानक बत्ती गुल हो गई। मौसम खराब होने की वजह से आधा शहर अंधेरे में डूबा हुआ था, उधर एसएन मेडिकल कॉलेज में भल लाइट चली गई, जिसके बाद मरीज रातभर गर्मी में तड़पते रहे। बत्ती गुल होने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की सुध तक नहीं ली। लोग तड़पते रहे, मरीज चिल्लाते और कराहते रहें। तीमारदारों ने कई बार एसएन प्रशासन को शिकायत भी की।