14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वादे अधूरे, जुमले बरकरार, ऐसी है मोदी सरकार

मोदी सरकार के चार पूरे होने पर विपक्षी दलों ने साधा निशाना

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

May 26, 2018

bjp

वादे अधूरे, जुमले बरकरार, ऐसी है मोदी सरकार

आगरा। पेट्रोलियम पदार्थों में हुई बेतहाशा वृद्धि ये साबित करती है कि केंद्र में मोदी सरकार गरीबों की हितैषी नहीं बल्कि पूंजीपतियों की हितैषी है। चार साल में आगरा के लिए किए गए वादे आज तक पूरे नहीं किए गए। जुमले बरकरार हैं, कुछ ऐसी है मोदी की ये सरकार। ये कहना है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का। केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पत्रिका ने जब आगरा के राजनीतिक दलों से बातचीत की तो कांग्रेस ने मोदी सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि सरकार मंहगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। सरकार ने आगरा के वाशिंदों के लिए वादे किए थे कि गंगाजल, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पर्यटकों के लिए सुविधाएं, आलू प्रोसेसिंग यूनिट, इंटरनेशनल स्टेडियम आदि मुहैया कराई जाएंगी। लेकिन, चार सालों में एक भी काम धरातल पर नहीं उतरा है।

चंद्रमा पर मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास
भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने करारा हमला बोला। जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने कहा कि सरकार ने बड़े बड़े वादे किए थे। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए फिर से कोई बड़ा झूठ लेकर आने वाले हैं। नितिन गडकरीजी ने कहा था कि यमुना में जहाज चलाएंगे। अब तक कागजों के जहाज भी नहीं चल सके। विकास के नाम पर कोई नया काम नहीं कराया, उल्टा जांच के नाम पर काम रुकवा दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गरीब राह देख रहे हैं। आने वाले दिनों में चंद्रमा पर प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। आगरा में दो सांसद, नौ विधायक, मेयर, पार्षद और जिला पंचायत अध्यक्ष सब कुछ भाजपा का होने के बावजूद भी आगरा में विकास नहीं हुआ। भाजपा सरकार को जनता ने मौका दिया था कि सरकार कुछ कर सकें लेकिन, सरकार ने मौका गवां दिया। देश की गरीब जनता का पैसा विदेश यात्राओं में खर्च कर दिया। ये सरकार 2019 में खजाना खाली कर जाएंगी। प्रधानमंत्री का उद्देश्य पूरा हो गया। जनता के जनधन खाते खुलवाए गए लेकिन, देश की सारी बैंक लुट गई और चौकीदार चौकीदारी बेकार चली गई। देश को खोखला कर दिया, युवाओं को बेरोजगार कर दिया। आने वाली पीढ़ी इनकी सरकार को याद रखेंगी।