आगरा। आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127 जयंती पर जगदीशपुरा में भीम नगरी सजाई गई है। यहां रविवार को आईपीएस बीपी अशोक ने भी जनता को संबोधित किया। भीम नगरी के मंच से आईपीएस बीपी अशोक ने कहा कि देश में एससी एसटी एक्ट की जरूरत क्यों पड़ती है। देश में नोटबंदी की तरह 24 घंटे में जातिबंदी हो सकती है। 24 घंटे में जाति का भेदभाव देश से खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पूरे देश के मसीहा थे।