21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा की इस सीट पर सपा खेल सकती है ब्राह्मण कार्ड

सपा इस सीट को किसी भी तरह अपने खाते में डालना चाहती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Sep 29, 2016

Samajwadi Party

Samajwadi Party

आगरा।
जाट बाहुल्य सीट माने जाने वाली फतेहपुरसीकरी विधानसभा से सपा ब्राह्मण कार्ड खेल सकती है। इस सीट पर अभी बसपा का कब्जा है। सपा इस सीट को किसी भी तरह अपने खाते में डालना चाहती है। यही कारण है इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस सीट से सपा ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारने की तैयारी कर रही है।


इस प्रत्याशी का नाम सबसे आगे

फतेहपुरसीकरी विधानसभा सीट पर सबसे आगे रामनिवास शर्मा का नाम चल रहा है। पूर्व में इस सीट पर राजकुमार चाहर को टिकट देने की बात हुई थी। रामनिवास शर्मा के बाद इस सीट से लाल सिंह लोधी के छोटे भाई प्रवीन ​राजपूत का नाम भी सुर्खियों में है।


हरी झंडी का इंतजार

फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर सपा से टिकट घोषित न होने से प्रत्याशियों की धड़कने तेज हैं। इस सीट पर कई नेताओं ने सपा से दावेदारी के लिए आवेदन किए हैं। जनकपुरी महोत्सव में शिवपाल सिंह यादव आए, तो ये सभी उम्मीदवार उनसे मिलने पहुंचे। शिवपाल सिंह यादव द्वारा अभी किसी की ओर भी इशारा नहीं किया गया है।


इस सीट पर जातिगत वोट

जाति वोटर संख्या

जाट 85 हजार

ब्राह्मण 48 हजार

एससी 40 हजार

ठाकुर 35 हजार

लोधी राजपूत 25 हजार

मुस्लिम 30 हजार

यादव 10 हजार



ये भी पढ़ें

image