
आगरा। स्पाइसी शुगर क्लब द्वारा होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में आयोजित सीजलिंग रैम्प शो व हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब 35 प्लस की डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने बॉडी शेमिंग व डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा रिवर्सिंग बॉयोल़ॉजीकल एज पर व्याख्यान दिया। डॉ. जयदीप ने कहा कि किसी के कमेन्ट पर ध्यान देने के बजाय खुद से प्यार करना सीखें। इस अवसर पर स्पाइसी शुगर व क्लब 35 प्लस की सदस्याओं ने रैम्प शो भी भी किया। संचालन क्लब की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने किया।
ये भी पढ़ें - मानसिक असंतुलन भी बढ़ा सकता है बॉडी शेमिंग
ये रहीं मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा, डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. पायल सेठ, डॉ. हिना, डॉ. निहारिका, अशु मित्तल, मीनाक्षी मोहन, वंदना पटोलिया, सोनाली खंडेलवाल, शिल्पा लूथरा, सिमरन अवतानी, रीता वासन, आरती मगन, हरमीत चौपड़ा, दिव्या वाधवा आदि उपस्तित थीं।
Published on:
10 Oct 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
