
SSP agra amit pathak
आगरा। यहां आपने सीमा विवाद देखा होगा, लेकिन आगरा पुलिस और धौलपुर पुलिस के बीच का सामंजस्य कुछ इस तरह रहा, कि आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आगरा पुलिस ने धौलपुर पुलिस की मदद से दवा कारोबारी कपिल मंगल को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। धौलपुर (राजस्थान) के गुर्जर गैंग ने कपिल का अपहरण किया था। उसके परिजनों से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने फिरौती देने के स्थान पर पुलिस की मदद ली। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने स्वयं कॉम्बिंग की। अंततः कपिल की सकुशल वापसी हो गई।
धौलपुर पुलिस का सहयोग मिला
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि अभियुक्त लगातार लोकेशन बदल रहे थे। अपह्त को किसी और गैंग को ट्रांसफर करना चाह रहे थे। मात्र 12 घंटे के अंदर गैंग का खाका खींच लिया। एसपी धौलपुर से संपर्क किया। उन्होंने अपने थानाध्यक्षों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी। थाना किशनपुर, बसेड़ी, बसई धाम से सूचना मिली। हमने जिले से स्वाट की टीम को साथ लिया। आपातकाल के लिए एसटीएफ टीम को रखा गया। एसपी पश्चिमी अखिलेश ने ऑपरेशन प्लान किया। सूचना मिली कि आज तड़के कपिल को जगनेर रोड से होते हुए कहीं और ले जाया जा रहा है। अपहरण में ग्रे कलर की बुलेरो गाड़ी का उपयोग किया गया था। वही गाड़ी आज आई। उसे बरामद कर लिया है। कपिल को भरतपुर-धौलपुर रोड स्थित शिव बाबा मंदिर के पास रखा गया था। मुठभेड़ में एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार किया गया है। बाकी भाग गए हैं। शेष अभियुक्तों के खिलाफ इनाम घोषित किया जाएगा।
बुधवार को हुआ था अपहरण
घटनाक्रम शुरू होता है बुधवार से। बुधवार की रात्रि में जगनेर निवासी कपिल मंगल को किसी ने फोन करके दवा देने के लिए बुलाया था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। जब देर रात्रि तक वह घऱ नहीं लौटा तो पुलिस ने थाना जगनेर पुलिस को सूचना दी। परिजन कपिल की तलाश करने लगे। गुरुवार को सुबह जब 70 लाख की फिरौती का फोन आया तो साफ हो गया कि कपिल का अपहरण हुआ है। फिर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।
परिचित पर शक
दवा कारोबारी कपिल मंगल ने पुलिस को बताया है कि बदमाश उसे बुरी तरह पीटते थे। उसने शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाए हैं। दवा कारोबारी ने पुलिस को ऐसी बात बताई है, जिससे यह पता चलता है कि किसी परिचित ने अपहरण कराया है।
एसएसपी ने कराई थी कॉम्बिंग
जगनेर के कारोबारियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 48 घंटे में कपिल मंगल बरामद नहीं हुआ तो सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे। गुरुवार को जगनेर का बाजार बंद रखा गया था। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने खेरागढ़ में डेरा डाल दिया था। पहले दिन से ही पुलिस को शक था कि धौलपुर के बीहड़ में अपहरणकर्ता हो सकता है। शक भी सही निकला। कॉम्बिंग का सकारात्मक परिणाम सामने आया।
Published on:
17 Jun 2018 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
