12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस आईपीएस अफसर ने ट्रैक्टर ट्रॉली से सत्संगियों को उतारा, वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना

आए दिन हो रहीं ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दुर्घटनाएं, एसएसपी अमित पाठक ने ट्रैक्टर कराया सीज, सत्संगियों को दूसरे वाहने से पहुंचाया

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Oct 10, 2018

agra police

इस आईपीएस अफसर ने ट्रैक्टर ट्रॉली से सत्संगियों को उतारा, वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना

आगरा। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दुर्घटनाएं आए दिन घटित हो रही हैं। पिछले महीने जनपद फिरोजाबाद में धार्मिक स्थल पर झंड़ा चढ़ाने आ रहा परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने का शिकार बना था। नौ लोगों की मौत हुई थी। वहीं शहर में भी कई हादसे घटित हुए हैं। दुर्घटना से पहले सजगता हो तो जान बच सकती है। आगरा में हेलमेट अभियान को कड़ाई से चलाने वाले एसएसपी अमित पाठक गुरुवार को जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, तब उन्हें ऐसा ट्रैक्टर दिखा जिसकी ट्रॉली में खचाचक सवारियां भरी थीं। ट्रॉली में महिलाएं इस कदर बैठी थीं कि एक फुट की भी जगह नहीं थी। एसएसपी ने तुरंत ट्रैक्टर को रुकवाया और इसे सीज कराने के निर्देश दिए।

महिलाओं से खचाखच भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी
एसएसपी अमित पाठक बुधवार को साइकिल से निकले थे। एसएसपी भगवान टॉकीज से पोइया घाट के रास्ते पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में महिलाओं से खचाखच भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई दी। उन्होंने इसे रोक लिया। महिलाओं से पूछा तो बताया कि वे सत्संगी हैं और सुबह सुबह खेत में सेवा करने जा रहे हैं। इस पर एसएसपी ने अधिक संख्या में ट्राली में महिलाओं के होने से हादसे के लिए आगाह किया। यहां दो ट्रैक्टर ट्रॉली का चालान किया और उन्हें चेतावनी भी दी गई। जिससे वे ट्रॉली में ज्यादा लोगों को लेकर ना जाएं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भी इस आईपीएस की शैली को सराह चुके, अब हुआ ऐसा कि जनता बोली वाह कप्तान हो तो ऐसा

बस से रवाना किए सत्संगी
ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने की जानकारी होने पर अन्य सत्संगी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी अमित पाठक ने ट्रॉली से महिलाओं को उतारकर सीज कर दिया और सत्संगियों से दूसरे वाहन का इंतजाम करने के लिए आदेश दिए। सत्संगियों ने बस की व्यवस्था की और वे उससे रवाना हुए।

ये भी पढ़ें: पूर्वमंत्री अरिदमन के दबाव में ट्रांसफर के सवाल पर सीओ मोहसिन खान ने दिया ऐसा जवाब कि पुलिसकर्मी करेंगे गर्व

एसएसपी के प्रयासों की सराहना
आगरा पुलिस को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी ने कई सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में करीब सौ पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की। कई पुलिसवाले जेल भेजे गए। वहीं आगरा में हेलमेट अभियान को अनिवार्य करने के लिए उन्होंने कई प्रयास किए। दुपहिया वाहन पर आज करीब अधिकांश चालक हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। शहर में एसएसपी अमित पाठक के प्रयासों की सराहना की जा रही है।