18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में ‘IIFA’ अवार्ड्स 2016 में दिखेगा फैशन का जलवा, देखें तस्वीरें 

गरिमा सारस्वत ने बताया कि अभी तक आई एंट्री में से 36 ड्रेसेज सलेक्ट की गई हैं, जिन्हें 6 स्वीकेंस में बांटा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Oct 01, 2016

IIFA Fashion Awards

IIFA Fashion Awards

आगरा।
इंटरनेशनल इंस्टीटयूट आॅफ फैशन एंड आर्ट्स आईफा संस्था ने आइफा फैशन अवार्ड्स 2016 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। 15 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन को लेकर प्रतिभागी काफी उत्साहित है। इस शो में इस वर्ष पिछले वर्षों से ज्यादा फैशन डिजाइनर्स हिस्सा ले रहे हैं।



विजेता को मिलेगा अवार्ड

संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत ने बताया कि अभी तक आई एंट्री में से 36 ड्रेसेज सलेक्ट की गई हैं, जिन्हें 6 स्वीकेंस में बांटा गया है। इन 6 राउंड में थ्रोब, क्लासिक, मिमीकिन्स, जेड, ब्राइडल, फ्रीकी आदि राउंड मॉडल्स द्वारा प्रजेंट किए जाएंगे। विनर वेस्ट डिजाइनर फस्ट, रनरअप और सेकंड रनरअप को 10 हजार की नकद धनराशि व बेस्ट डिजायनर आॅफ द ईयर का अवार्ड दिया जाएगा।



फैशन शो की विशेषता

गरिमा सारस्वत ने बताया कि इस बार के शो की विशेषता ये है कि इसमें कान्डक्टिवटी और प्रोडक्टिविटी को बेहतरीन डिजायन्स के माध्यम से आगराइट्स के सामने उजागर किया जाएगा।


विभिन्न मैटेरियल जैसे बलून, टिक टैक पिन्स, स्फेटीपिन, थ्रेड रील्स, रबर बैंड, प्लास्टिक बास्केट ​से निर्मित क्रिएटिव ड्रैसेज भी इस शो का हिस्सा होंगी।


उन्होंने बताया कि संस्थान की सीनियर फैशन फैकल्टी ईशा त्यागी के निर्देशन में रेनी, वंदना, निधि, शिप्रा, प्रिया, नेहा, सोनम, काजल आदि इस शो की तैयारियों में जुटी हुई हैं।


ये भी पढ़ें

image